हाल ही में फ्लोरिडा में 69वी मिस यूनिवर्स प्रतियोगीता आयोजित की गई । पिछले साल महामारी के चलते यह प्रतियोगीता रद्द कर दी गई थी ।
26 साल की मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने यह खिताब अपने नाम करते हुए 2020 की मिस यूनिवर्स बनने का गौरव प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में मिस इंडिया एडलिन कैसलिनो ने टाप फाइव में जगह बनाई । कैसलिनो के न जीतने के कारण भारतीय फेंस का दिल टूट गया ।
मिस यूनिवर्स एड्रिया ने 73 विश्व की सुंदरियों को पछाड़कर फिटनेस व खूबसूरती के दम पर यह खिताब जीता । पुर्व मिस यूनिवर्स झोझाबिन तुन्जी ने उन्हें यह ताज पहनाया । बता दे कि मिस यूनिवर्स 2019 की पहली श्वेत महिला झोझाबिन तुन्जी थीं ।
एंड्रिया मेजा के बारे में जानकारी अनुसार वह साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करतीं हैं । वह स्व-शीर्षक एथलीट कपडो के ब्रांड एक्टिववियर की मालिक भी है । वह चिऊआउवा की एंबेसडर भी है ।
भारत की ओर से मिस दिवा इंडिया का खिताब जीतने वाली एडलिन कैसलिनो ने टाप चार मे जगह बना पाई । हाल ही में वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी । जिससे उनके फेंस का दिल टूट गया ।
वह कुवैत की रहने वाली है । उनके माता-पिता कर्नाटक आकर बस गए । एडलिन किसानों की आजीविका चलाने के लिए बनाए गए ' विकास सहयोग संगठन ' के साथ काम करतीं हैं ।
0 टिप्पणियाँ