न्यूजीलैंड की पुरुष हाकी टीम ने भारत में महामारी के कारण बढते मामलों की वजह से दौरा रद्द कर दिया है ।
प्रो हॉकी लीग के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच 29 और 30 मई भुवनेश्वर में होने वाले थे । न्यूजीलैंड के मना करने के बाद यह मैच स्थगित कर दिया है ।
भारत के पास इन मैचों के माध्यम से अपनी ओलंपिक की तैयारियों को मजबूत करने का मौका था । इसके पहले भारत का यूरोप दौरे को भी टाल दिया गया था । भारत को ब्रिटेन से 8 और 9 मई को खेलना था ।
लेकिन ब्रिटेन द्वारा भारत पर लगाए यात्रा प्रतिबद्ध के कारण टीम नहीं जा सकीं । ऐसे ही स्पेन जर्मनी के खिलाफ़ इसी महीने होने वाले मैच भी स्थगित करना पड़े ।
जानकारी के मुताबिक भारतीय महिला हाकी टीम भी इस बार टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच सकतीं । वह टाप 3 में जगह बना सकतीं हैं ।
हालांकि भारत में महामारी की दर कम हो रही है जिससे दूसरे देश प्रतिबद्ध हटा सकते हैं । खिलाड़ीयो को टीके लगाकर ओलंपिक क्वालीफाई को क्वारेंटाइन में रख रहें हैं । अब इंग्लैंड दौरे के लिए क्रिकेट टीम को मंजूरी मिल गई है । जिससे हाकी को भी आने वाले मैचों में मंजूरी मिलने की संभावना है ।
0 टिप्पणियाँ