हाल ही में आगामी दिनों में भारत में होने वाले आईपीएल 2021 के नियम की नई गाइडलाइन तैयार की ।जिससे अब आईपीएल टीमें मुश्किल में फंस सकतीं हैं ।
जानिए वह कौन सा नियम जुड़ा हुआ है, जिससे आईपीएल खेलने वाली टीमों को मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पडेगा ।
दरअसल बीसीसीआई ने यह नियम बनाया है कि अब आईपीएल टीमो को 90 मिनट के भीतर दोनों टीमों को 20 ओवर पुरे करने होंगे ।पहले नियम यह था कि 90 वे मिनट पर वह अपना 20 वां ओवर शुरू कर सकते हैं ।
लेकिन अब हर हाल में 90 मिनट के भीतर ही प्रत्येक टीम को 20 ओवर समाप्त करने होंगे ।90 मिनट में दोनों टीमों को ढाई-ढाई मिनट के टाइम आउट मिलेंगे ।
इसका तात्पर्य अब टीमों को 85 मिनट में दोनों टीमों को अपने 20 ओवर समाप्त करने होंगे ।इस हिसाब से एक टीम को एक घंटे में 14.11 ओवर फेंकने होंगे ।
0 टिप्पणियाँ