हाल ही में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की मंगलवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) में सफल बायपास सर्जरी की गई ।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार को सीने में तकलीफ होने के पश्चात स्वास्थ्य जांच के लिए सेना के रिसर्च एंड रिफरेल अस्पताल में लाया गया ।
जहां से शनिवार को उन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर गया था ।जिसकी जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दीं ।
राजनाथ सिंह ने एम्स के निदेशक डॉ रणदिप गुलेरिया से बात की और राष्ट्रपति के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की ।
0 टिप्पणियाँ