चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी बारबोरा क्रेजीकोवा का सिंड्रेला रन सदा के लिए याद किया जाएगा । 25 वर्ष की बारबोरा ने अपने पांचवें ग्रैंड स्लैम में ही चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है ।
इन्होने स्वयं से उम्र और अनुभव दोनों में बडी पावल्यूचेंकोवा अनास्तासिया को हराकर यह खिताब जीता है । रूस की 29 साल की अनास्तासिया का यह 52वें ग्रेड स्लैम में पहली खिताबी मुकाबला था । गैरवरीय बारबोरा ने रोलैंड गैरोस के फिलीफ चैटरियर कोर्ट पर रूसी खिलाड़ी को 6-1,2-6,6-4 से हराया । वह 1 घंटा 58 मिनटों मे जीत दर्ज की ।
जीतते ही उन्होंने कहा वास्तव में पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया विश्वास नहीं हो रहा । इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में लगातार दूसरे साल गैरवरीय खिलाड़ी चैंपियन बना । पिछली बार यह खिताब पौलैण्ड की इगा स्वातोक ने जीता था । व पिछले पांच वर्षों में तीसरी गैरवरीय खिलाड़ी भी बन चुकी हैं ।
अब सन् 2000 के बाद यह पहला मौका है जब बारबोरा डबल्स का खिताब जीतने के लिए रविवार को कैटरीना सिनियाकोवा के साथ उतरेगी । उनका खिताबी मुकाबला स्वातोक और अमेरिका की बेथानी माटेक सेंड्स से होगा । बता दे कि इसके पहले सिंगल्स और डबल्स का खिताब मेरी प्रियस ने जीता था ।
बारबोरा फ्रेंच ओपन में सिगल्स का खिताब जीतने वाली चेक गणराज्य की दूसरी खिलाड़ी हैं । इसके पहले 1981 में मेनडिलीकोवा ने यह खिताब जीता था । क्रेजीकोवा पिछले 9 महीने पहले टॉप 100 में भी नहीं थी । लेकिन उनके द्वारा लगातार 12 मैचों के जीतने के पश्चात सोमवार को जारी होने वाली डब्ल्यूटीए की रैंकिंग में टॉप 15 पहली बार पहुंच जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ