पहले कौन आया ..??,वैचारिक तथ्य

पहले कौन आया ..??,वैचारिक तथ्य

  काफी लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है कि पहले कौन आया मुर्गी या फिर अंडा ...??

जानिए इस बारे में ...👉👉

हम निष्कर्ष यह निकाल सकते हैं कि सबसे पहले मुर्गा और मुर्गी आयीं ...वो कैसे ...??

संसार में जितने भी प्राणी हैं, वह नर और मादा से मिलकर बने हैं । मनुष्य या अन्य जीवों की आबादी इसी पर निर्भर है ।

अंतर इतना ही है कि कुछ जीव अंडे देते हैं तो कुछ जीव बच्चे । यदि साइंस के तौर पर कहूँ तो जिनके पास कान है वह बच्चे देते हैं । जैसे हाथी,मनुष्य, व्हेल, कंगारू, चमगादड़ इत्यादि ।

और जिनके पास कान नहीं होते हैं, वह अंडे देते हैं । जैसे :- मुर्गी, सांप, डायनासोर, पक्षी इत्यादि ।

हमने निष्कर्ष यह निकाला जिनके पास कान है, वह बच्चे और जिनके पास नहीं है वह अंडे देते हैं ।

अब जाहिर सी बात है, मुर्गी के पास कान नहीं है वह अंडे देते हैं ।

आपने समलैंगिक विवाहों के बारे में पढ़ा है । क्या इस स्थिति में नई पीढ़ी का जन्म संभव है ...? तो यह कोई भी बता देगा नहीं नहीं ॥ संभव नहीं है ..

जिस तरह एक लड़की और लड़के के संबंध से नई पीढ़ी का जन्म होता है, उसी तरह मुर्गा और मुर्गी का है । प्रकृति में जितने भी प्राणी दर सजीव हैं, वह पहले से ही नर और मादा के रूप में जन्म लिया हुआ है ।

उसी तरह मुर्गा और मुर्गी भी प्रकृति की देन हैं, जिनके संबंध के बाद ही अंडे का प्रजनन होगा॥

अब आप समझ गए होंगे कि मुर्गी और मुर्गा पहले आये और उसी से प्रजनन की क्रियाविधियां आरंभ हुई । इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है ....

 प्रकृति की देन पहले मुर्गा और मुर्गी बाद में अंडे ॥ 

संक्षेप में इतना ही ...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ