हाल ही में आस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट हुआ ।जिसमें दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने आस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल में लगातार तिसरी बार खिताब जीत लिया ।
फाइनल मुकाबले में नोवाक जोकोविच और डेनियल मेदवेदेव थे।जिसमें इन्होंने 7-5,6-2,6-2 से रूस के खिलाड़ी मेदवेदेव को हराकर खिताब अपने नाम किया ।
जोकोविच अब सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में महज रोजर फेडरर और राफेल नडाल से मात्र दो कदम दूर है।उनके करियर का यह 18 वाॅ ग्रैंड स्लैम खिताब है।
उपविजेता रहे मेदवेदेव का भी लगातार 20 वी जीत और दूसरी बार फाइनल में ग्रैंड स्लैम जीत का सिलसिला रुक गया है ।जब जोकोविच नं. 1 खिलाड़ी थे तब डेनियल 600 नं. की रैंकिंग पर थे ।अपनी रैंक तो उपर लाए लेकिन इस बार भी वह खिताब अपने नाम पर करने से चूक गए ।
वह अब 311 हफ्ते तक नंबर 1 खिलाड़ी बनने का रिकार्ड भी दर्ज कर लेंगे॥
0 टिप्पणियाँ