हाल ही में सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर बढा दिये हैं ।
इस बार 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ गए हैं ।इससे अब इसकी कीमत 819 रूपए हो गई है ।इसके साथ ही पिछले तीन माह में घरेलू गैस की कीमतों में 225 रुपए की बढत हो गई है ।
इसके पहले 2020 में दिसंबर माह में घरेलू गैस की कीमत 50 रुपये बढाई गई थी ।फिर 1 जनवरी 2021 को 50 रुपये, 4 फरवरी को 25 रुपए, 15 फरवरी को 50 रुपये और 25 फरवरी को 25 रुपए बढायें गए थे ।
जिस वजह से गांव व शहरों में सिलेंडर यात्रा निकाली जा रही हैं ।आज दामों में फिर बढौतरी हुई है ।
गैस इतनी मंहगी होतीं जा रही हैं, सरकार को इसके लिए नये विकल्प ढूढंना चाहिए ।जिससे गरिबवर्ग पर अतिरिक्त भार कम हो सकें ।
सोलर पैनल के जरिए बिजली तैयार कर उसे स्टोर कर घरेलू रसोई बिजली की योजना बनाकर आपूर्ति करना चाहिए ।बायोगैस जैसे नीत नवीन समाधान खोजने चाहिए ।
जंगलों से लकड़ी पुरी तरह गायब हो गई ।चूल्हा फूको, खाना बनाओ योजना भी बंद हो गई है ।सरकार इस और ध्यान दे॥
0 टिप्पणियाँ