हाल ही में सुर्खियों में अमेरिका के रक्षामंत्री अपनी पहली यात्रा के लिए भारत का चयन किया है ।वह अगले हफ्ते भारत में आ सकते हैं...
अमेरिका रक्षामंत्री लायाड आस्टीन 19-21 मार्च को भारत के दौरे पर रहेंगे ।हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति बने बाइडेन के प्रशासन में किसी शीर्ष अफसर की यह पहली भारत यात्रा है ।
भारत अमेरिका के बीच पिछले कुछ वर्षों से रक्षा संबंधों में आईं तेजी को ध्यान में रखते हुए मुलाकात अहम मानी जा रही हैं ।अमेरिका रक्षा मुख्यालय ने बताया कि वह यात्रा में आस्टीन अपने देश के भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह से मिलेंगे ।तब यह रक्षा साझेदारियों को मूर्त रूप देने के तौर-तरीकों पर बातचीत होगी ।
वह बड़ी रक्षा साझेदारियों को अमल लाने पर भी विचार-विमर्श करेंगे ।इसमें दोनों देशों के बीच सूचना साझा करना क्षेत्रीय रक्षा समझौता, रक्षा व्यापार और नए क्षेत्रों में सहयोग भी शामिल है ।
हालांकि अमेरिका पहले 2016 जून में ही भारत को सबसे बड़ा रक्षा साझेदार बता चुका है ।
0 टिप्पणियाँ