news today,ओटीपी नही आता है ,,सतर्क रहे

news today,ओटीपी नही आता है ,,सतर्क रहे

 आप बैकिंग के दौरान कई बार ओटीपी के जरिए कई पर भी ट्रांजेक्शन करते होंगे, लेकिन कई बार ओटीपी नहीं मिला होगा ।यदि ऐसा होता है तो यह कोई आम समस्या नहीं है ।यह धोखाधड़ी का संकेत है ।

फिलहाल साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने हमले के एक ओर नए मोड़ का पता लगाया है ।इसमें हैकर्स आपके फोन से डाटा चोरी करने के लिए एसएमएस का प्रयोग कर रहे हैं ।

एक्सपर्ट के कथननुसार हैकर्स अटैक को अंजाम देने के लिए बिजनेस परपस के लिए भेजे जाने वाले एसएमएस का उपयोग करते हैं ।वह डाटा चोरी करने के लिए इन सर्विस में मौजूद कमियों का उपयोग कर रहे हैं ।इस धोखाधड़ी में साइबर क्रिमिनल या हैकर्स आपके फोन के एसएमएस हैक कर देते हैं ।फिर आपके मैसेज को किसी और अन्य फोन पर डायवर्ट भेज दिया जाता हैं ।यह काल डायवर्ट की तरह ही है ।

जिसमें मैसेज कंपनी या कहें बैंक की तरफ से रिलीज तो होता है लेकिन युजर तक नहीं पहुंच पाता ।ऐसे में हैकर्स एसएमएस पढकर ट्रांजेक्शन कर लेते हैं और यूजर को पता भी नहीं चलता ।

धोखाधड़ी का पता तब चला जब मदरबोर्ड के रिपोर्टर जोसेफ काक्स के निजी नंबर पर एक हैकर ने हमला किया ।ऐसे हमले में अजीब बात यह है कि हैकर सिर्फ 16 डालर (1190 रुपए ) का भुगतान कर सेवाओं तक पहुंच जाता है ।काक्स के मामले में सेवा देने वाली कंपनी ने फिलहाल यह गडबडी को ठीक कर दिया है ।


सायबर अटैक एक्सपर्ट्स रितेश भाटिया ने बताया कि हैकर सर्विस प्रोवाइडर जीयो, एयरटेल, आयडिया के एसएमएस सिस्टम को ही हैक कर लिया है ,इसमें आटोमेटेड सिस्टम से सीधे मैसेज किसी दूसरे मोबाइल पर फारवर्ड हो जाता है ।साइबर की भाषा में इसे एक्सप्लोड कहते हैं ।इसको समझकर दूर करना जरूरी होता है ।बचाव की बात की जाए तो जहां तक सुविधा हो वहां हमें आथेंटिक एप का इस्तेमाल करना चाहिए ।जैसे यदि आप गूगल पैमेट एप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसकी साइट पर जाकर आथेंटिक एप का प्रयोग करने पर ओटीपी प्रोसीजर की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

ओटीपी को अपने ईमेल आईडी पर मंगवाने की आदत डाल ले ।यदि आप मेल पर मैसेज मंगवाते है तो आप इस तरह के धोखाधड़ी के शिकार होने से बच सकते हैं ।फिलहाल यह सुविधा सभी नहीं दे रहे हैं ।उदाहरण के तौर पर जोमेटो पर आर्डर करने में मोबाइल ओटीपी ही आप्शन है ।ऐसी स्थिति में सर्विस प्रोवाइडर का सिस्टम सुरक्षित रहना ही उपाय है ।

अभी तक एसएमएस डायवर्ट करने वाले धोखाधड़ी के मामले यूएस में सामने आये हैं ।यूएस के टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर अपने साफ्टवेयर को अपडेट कर रहे हैं ।भारत में इस तरह के धोखाधड़ी फिलहाल नहीं हुई है लेकिन हमारे टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर को सतर्क रहने की आवश्यकता है ।

कृपया यदि आप को ओटीपी पासवर्ड नहीं आता है तो ट्रांजेक्शन की जानकारी लेने के बैक से संपर्क करें ।ईमेल आईडी का प्रयोग करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ