हाल ही में भवानी देवी ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला बन गई।
भारतीय फेंसर भवानी देवी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है ।वह ओलंपिक खेलने वाली देश की पहली महिला बन गई है ।
इस सत्र में जापान के टोक्यो ओलंपिक गेम्स में 27 साल की भवानी क्वालीफाई होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है । उन्होंने रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक कोटा हासिल किया है ।अभी हंगरी में हुए 11-14 मार्च तक आयोजित जीकेके वर्ल्डकप टूर्नामेंट के बाद उनकी रैंकिंग दुनिया में 42 वे पायदान पर पहुंच गई ।इसी आधार पर उनका चयन किया गया ।
ओलंपिक क्वालीफाई होने वाली भवानी देवी ने कहा वह 11 साल की उम्र से फेसिंग की शुरुआत की और आज पहली भारतीय महिला भी बन गई ।इस तरह उनका और सभी लोगों का सपना साकार हुआ ।
उन्होंने कहा फिलहाल भारत में फेंसिग फेमस नहीं है ।वह रोजाना 5-6 घंटे प्रेक्टिस भी करतीं हैं ।यदि भवानी देवी ओलंपिक में मेडल जीतती हैं तो भारत में इसकी लोकप्रियता ओर बढ़ जाएगी । भारत के खिलाड़ी अपना रुख़ इस खेल पर करेंगे..
0 टिप्पणियाँ