हाल ही में मुन्नवर राणा AIIMS अस्पताल में भर्ती हुए जिसकी जानकारी उनकी बेटी ने दी ।
मुन्नवर राणा को मूत्रनली में संक्रमण होने के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती कराया गया है ।जहां उनकी हालत में काफी सुधार आया है ।
राणा की बेटी सौमया ने बताया कि गुरुवार को मूत्रनली में संक्रमण की वजह से उनकी पिताजी की तबियत पीछले दिनों काफी खराब हो गई थीं ।जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।उनकी हालत में सुधार नहीं होने के कारण मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाया गया ।
उनकी बेटी ने बताया कि मशहूर शायर मुन्नवर राणा की तबियत में थोड़ा सुधार हुआ है ।अभी उन्हें कुछ दिन ओर अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा ।एम्स के डाक्टर लगातार उन्हें सेहत की निगरानी रख रहें हैं ।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ चुकी है, वर्ष 2017 में उनके सीने में तेज़ दर्द उठा था ।गले और फेफड़ों में संक्रमण भी हुआ था ।जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया था ।मुन्नवर राणा के घुटने का भी इलाज चल रहा है ।
उर्दू शायरी की दुनिया के बड़े नाम 65 वर्ष के मुन्नवर राणा गले के कैंसर से भी पीड़ित हैं ।साल 2014 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है ।भारत में असहिष्णुता के फैले मुद्दे के समय उन्होंने अपना पुरस्कार लौटा दिया था ।
0 टिप्पणियाँ