news today
हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ पेरिस के वैज्ञानिकों ने स्टडी में पता लगाया कि अंतरिक्ष से पृथ्वी पर हर साल तकरीबन 5200 हजार टन धूल गिरती है ।
20 वर्ष तक की गई स्टडी में पता लगाया कि ये धूल कण वायुमण्डल से होकर गुजरते हैं और शूटिंग स्टार्स को जन्म देते हैं ।
धूमकेतु के यह धूल कण करीब दसवें हिस्से से लेकर मिमी के सौवें हिस्से तक के होते हैं ।
0 टिप्पणियाँ