हाल ही में कनाडा के टोरंटो शहर के 10 साल के ल्यूक बोल्टन ने सबसे लंबे टूटे हुए दूध के दांत ( 2.6 सेंटीमीटर ) के लिए गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड बनाया है ।
दरअसल 2019 में दांत को एक डेंटिस्ट ने निकाला था, जब ल्यूक 8 वर्ष का था । लेकिन गिनीज बुक द्वारा सत्यापन के लिए उसे सुरक्षित रख दिया गया था ।
हालांकि अब गिनीज बुक ने इसे रिकार्ड बुक में शामिल किया है ।इसके पहले सबसे लंबे टूटे हुए दूध के दांत का रिकार्ड 10 वर्ष के कर्टिस बडीज ( 2.4 सेंटीमीटर )के नाम पर था ।
0 टिप्पणियाँ