चर्चित टेक कंपनी गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को अल्फाबेट कंपनी के लगभग 500 कर्मचारियों ने खुला खत लिखकर गुगल आफिस में चल रहे उत्पीड़न की शिकायत करते हुए उत्पीड़िको को संरक्षण न देने की बात कही ।
कहा कि सभी वर्कर्स को शांतिपूर्ण तरीके से कार्य करने का निवेदन किया ।दरअसल गूगल में बतौर इंजीनियर का काम कर चुकी एमी नेटफिलिड ने " द न्यूयॉर्क टाइम्स " में स्वयं के लिखे ओपीनियन्स पीस में आरोप लगाया कि उन्हें उस शख्स के साथ एक के बाद एक मिटींग करने के लिए मजबूर किया जाता है, जो उसे परेशान करता है । एमी के इस बयान पर मामले ने तूल पकड़ लिया है ।
एमी ने अपने ओपीनियन्स पीस में यह भी लिखा कि मुझे तकलीफ देने वाला व्यक्ति अभी भी मेरे पास बैठता है ।मेरे मैनेजर ने बताया कि एचआर द्वारा डेस्क को नहीं बदले जाने पर कहा आप घर से काम करो या फिर छुट्टीया ले लो ।
फिलहाल गूगल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ,और न ही इस मामले में कोई सफाई आयीं है ।उत्पीड़को द्वारा नुकसान पहुंचाए गए लोगों को सुरक्षा देने के बजाए वे उत्पीड़को को संरक्षण देते है ....
0 टिप्पणियाँ