पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान चल रहे हैं ।जानकारी के मुताबिक कुछ जगह पर उपद्रव मचाया गया है,जिस वजह से चार लोगों की मौत हो गई है ।
कई जगह हिंसक घटनाएँ घटी ।कूचबिहार के सितालकुची में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए ।इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए ।मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज कर हालत पर काबू पाया गया ।
वहीं बूथ नंबर 285 में मतदान केन्द्र के बाहर बम फेंके गए और गोलीबारी भी हुई ।पोलिंग बूथ के बाहर वोट डालने आए व्यक्ति की गोलीबारी से मौत हो गई ।इसी बीच बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि केंद्रीय बलों की फायरिंग में कूचबिहार के 4 लोगों की मौत हो गई ।
आज सुबह 10 बजे यह घटना सितालकुची में तब हुई जब क्विक रिस्पांस टीम मतदान केन्द्र का मुहैया करते समय उपद्रवियो द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया ।बताया जा रहा है कि उपद्रवियो ने क्यूआरटी वाहन को नुकसान पहुंचाया ।
जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों द्वारा चेतावनी देकर फायरिंग की गई ।जिसमें चार लोगों की मौत हो गई ।इसी बीच चुनाव आयोग ने घटना को लेकर कूचबिहार के डीईओ को एक घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है ।उधर पश्चिम बंगाल के एडिशनल डायरेक्टर जगमोहन ने फोन पर बताया गया कि चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है ।
सीआईएसएफ के जवानों ने गोली चलाई थी ,लेकिन गोली तब चलाई गई जब ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया था ।
0 टिप्पणियाँ