वैक्सीन, आक्सीजन, दवाईया पर जीएसटी हटाने की मांग इसका सीतारमण ने दिया जवाब, news today

वैक्सीन, आक्सीजन, दवाईया पर जीएसटी हटाने की मांग इसका सीतारमण ने दिया जवाब, news today

हाल ही में वैक्सीन, आक्सीजन और दवाईया पर जीएसटी हटाने की मांग की गई जिसका वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया । इस बात पर विशेषज्ञों ने सवाल उठाए ।


वैक्सीन पर जीएसटी 5 फीसदी कम कर देने व टीका महंगा होने के कारण वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दिए गए बयान पर विशेषज्ञों ने प्रश्न उठा रहे हैं ।

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्पादकों को इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा देने के लिए जीएसटी की दर पांच फीसदी रखना जरूरी नहीं है । इसे एक फीसदी या इससे भी कम किया जा सकता है ।

जीएसटी विशेषज्ञ बिमल जैन कहते हैंं 👉 वैक्सीन पर जीएसटी को बिना संदेह कम किया जा सकता है । जीएसटी काउंसिल के पास इसके अधिकार है । केन्द्र सरकार को महामारी की आपात स्थिति को देखते हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई जानी चाहिए और वैक्सीन पर जीएसटी दर को कम करना चाहिए । ताकि लोगों को कम कीमत पर टीका मिल सके ।

इसके लिए जरूरी पड़ने पर टीके में इस्तेमाल होने वाले रॉमटेरियल पर भी दरे घटा देनी चाहिए । आक्सीजन कंसटेटर्स और वेंटीलेटर पर भी 12 फीसदी जीएसटी लग रहा है । इसमें भी कमी की जानी चाहिए ।

वहीं इन्दौर सीए शाखा के चैयरमेन सीए कीर्ति जोशी कहते हैं 👉 जीएसटी इनपुट क्रेडिट के लिए वैक्सीन को पांच फीसदी स्लैब में रखना जरूरी नहीं है । सरकार इसकी दरो को न्यूनतम स्तर पर ले जाकर भी ऐसा कर सकती है । जीएसटी काउंसिल की सिफारिश पर केन्द्र सरकार को यह अधिकार प्राप्त है ।

केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है 👉 कि अगर वैक्सीन को जीएसटी से पूरी छूट दी गई तो उत्पादक इनपुट क्रेडिट टैक्स नहीं ले पाएगें और वह इसका बोझ वैक्सीन की कीमत बढाकर  उपभोक्ताओं  पर डालेंगे ।


सीए कीर्ति जोशी का कहना है कि जीएसटी काउंसिल वैक्सीन पर टैक्स की दर घटा सकती हैं । मर्चेंट एक्सपर्ट्स की तर्ज पर इसे 0.10 %  किया जा सकता है । ऐसा करने पर उत्पादकों को इनपुट टैक्स क्रेडिट भी मिल जाएगा क्योंकि वस्तु टैक्स फ्री नहीं है । 

वहीं कच्चे माल पर जो अतिरिक्त टैक्स का भुगतान किया जाता है ,उसका इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर में उन्हें नगद के तौर पर रिफंड दिया जा सकता है । इससे उत्पादकों पर बोझ नहीं आएगा और टीका सस्ता हो जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ