तिब्बत के नए पीएम को अमेरिका ने बधाई दी ,news today

तिब्बत के नए पीएम को अमेरिका ने बधाई दी ,news today

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला के निर्वासित तिब्बत सरकार ने पेंपा सेरिंग को नया प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया है । 

पेंपा सेरिंग ने अपने प्रतिद्वंद्वी केलसंग दोरजे को 5417 वोटो से हराकर जीत दर्ज की है । पेंपा सेरिंग निर्वासित तिब्बत सरकार में संसद से स्पीकर भी रह चुके हैं ।


शुक्रवार को भारत में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तिब्बत के निर्वासित सरकार के मुख्यालय में चुनावी नतीजों को घोषित किया गया । इसमें पेंपा सेरिंग विजेता घोषित हुए ।

पेंपा सेरिंग के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका ने उन्हें बधाई दी । वहीं चीन ने पुनः तिब्बत पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है । फिलहाल चीन ने तिब्बत में कई धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी है । इसे बौध्द आबादी की धार्मिक आजादी पर कुठाराघात माना जा रहा है ।

बता दे कि पेंपा सेरिंग धर्मगुरू दलाई लामा के करीबी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ