news today, वैज्ञानिकों की चेतावनी बड़ी ग्लेशियरों के पिघलने से बाढ का खतरा

news today, वैज्ञानिकों की चेतावनी बड़ी ग्लेशियरों के पिघलने से बाढ का खतरा

हिमालय में तेजी से पिघलते ग्लेशियरों की वजह से वहां झीलों की संख्या और उनमें पानी का स्तर बढ़ रहा है । इतना ही नहीं, यह झीलें अपना आकार भी बढा रही है ,जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है । ज्यादा खतरा उन इलाकों को हुआ है, जो नदियों के मुहानों पर बसे हुए हैं ।


ब्रिटेन, आस्ट्रिया और पेरू समेत दुनिया भर की विभिन्न युनिवर्सिटिज के वैज्ञानिकों ने एक गहन अध्ययन के आधार पर यह चेतावनी दी है । इनमें नेपाल, चीन और भारत में भी एक बढ़ी आबादी को इन झीलों से पैदा होने वाले बाढ़ के खतरे से अवगत कराया गया है ।

वैज्ञानिकों के कथनानुसार :- 30 वर्ष में दुनियाभर में ऐसी झीलों की संख्या 50% फिसदी तक बढ गई है । वैज्ञानिकों ने रिमोट सेंसिंग और सेटेलाइट के जरिए इन तीन देशों में ऐसी करीब 3,624 ग्लेशियर लेक्स यानि ग्लेशियरों के पिघलने से बनने वाली झीलों का पता लगाया है । इनमें सबसे ज्यादा 2070 झीलें नेपाल में हैं, जो कोशी, गंडकी और कर्णाली नदी बेसिन के पास बसी आबादी के लिए खतरा बन सकती है ।

चीन में ऐसी 1,509 जबकि भारत में 45 झीलों का पता लगाया गया है । चीन और भारत में यह झीलें तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में बनीं हुईं हैं ।

एक्सटर युनिवर्सिटि में क्लाइमेट चेंज के विशेषज्ञ प्रो स्टीफन हैरिसन कहते हैं, कुछ झीलें बहुत ही खतरनाक स्तर पर है, जिनका अंदाजा लगाना कठिन है । यह कभी भी फूट सकतीं हैं । एडीज और हिमालय पर्वत श्रृंखला में इसका खतरा ज्यादा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ