news today,Mars Ingenuity first flight

news today,Mars Ingenuity first flight

 हाल ही में अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि उसके ingenuity छोटे रोबोटिक हेलिकॉप्टर की मंगल ग्रह पर सोमवार को पहली ऐतिहासिक उडान हो सकती हैं । नासा ने बताया कि इस हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी को अब दूर कर दिया है ।

मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में जुटा नासा का हेलिकॉप्टर भीषण गर्मी को झेलकर अब नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो गया है ।

दरअसल ingenuity कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहा था । जिसे अब दूर कर दिया है और वह उड़ान भरने के लिए पूरा तैयार है ं।

यद्यपि पृथ्वी के बाहर किसी भी दूसरे ग्रह पर हेलिकॉप्टर पहली बार उड़न भरेगा । इसी वजह से पूरा विश्व इस चमत्कार पर नजर गढ़ाए हुआ है । दूसरी तरफ़ नासा के वैज्ञानिक भी इस मिशन को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं ।

लाल ग्रह की हर स्थिति पर नासा फिलहाल नजर रख रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ