हाल ही में अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि उसके ingenuity छोटे रोबोटिक हेलिकॉप्टर की मंगल ग्रह पर सोमवार को पहली ऐतिहासिक उडान हो सकती हैं । नासा ने बताया कि इस हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी को अब दूर कर दिया है ।
मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश में जुटा नासा का हेलिकॉप्टर भीषण गर्मी को झेलकर अब नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो गया है ।
दरअसल ingenuity कुछ तकनीकी दिक्कतों का सामना कर रहा था । जिसे अब दूर कर दिया है और वह उड़ान भरने के लिए पूरा तैयार है ं।
यद्यपि पृथ्वी के बाहर किसी भी दूसरे ग्रह पर हेलिकॉप्टर पहली बार उड़न भरेगा । इसी वजह से पूरा विश्व इस चमत्कार पर नजर गढ़ाए हुआ है । दूसरी तरफ़ नासा के वैज्ञानिक भी इस मिशन को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक हैं ।
लाल ग्रह की हर स्थिति पर नासा फिलहाल नजर रख रहा है ।
0 टिप्पणियाँ