भारत के रोअर अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की टीम ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है ।
उनकी टीम ने एशिया क्वालीफाइंग रेगेटा की अंतिम रेस में पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स में दूसरे नंबर पर रहकर ओलंपिक का टिकट हासिल किया ।
जाकर खान पुरुष सिंगल्स स्कल्स फाइनल में चौथे स्थान पर रहे । भारतीय रोइंग महासंघ की अध्यक्ष राजलक्ष्मी देव ने कहा इस 👉 रेगटा में एक देश की केवल एक बोट ही क्वालीफाई कर सकतीं हैं । जाकर पुरुष सिंगल स्कल्स में चौथे स्थान पर रहे थे ।
अर्जुन और अरविंद ने उनसे बेहतर स्थान हासिल किया था । ओलंपिक में सिर्फ अर्जुन और अरविंद ही रोइंग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । क्योंकि महामारी की वजह से इटली में होने वाले क्वालीफायर में कोई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेगा ।
इस बीच भारतीय पहलवान सुमित मलिक (125 किग्रा ) और सीमा बिस्ला ( 50 किग्रा ) ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया ।
0 टिप्पणियाँ