हाल ही में रूस में घातक वायरस बर्ड फ्लू इंसानों तक पहुंचने का पहला मामला आया हुआ है ।
रुस के वेक्टर रिसर्च सेंटर ने इसकी पुष्टि की । यह देश के तकरीबन 7 लोगों में एन5एन8 वायरस मिला है ।यह सभी लोग एक ही पोल्ट्री फार्म में काम करते थे ।
रुस की स्वास्थ्य एजेंसियों ने इन 7 लोगों को आइसोलेट किया हुआ है ।इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है ।इस संक्रमण की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ को दे दी गई है ।
सन् 2020 दिसम्बर में बर्ड फ्लू का कहर देखा गया था ।एवियन फ्लू भी बर्ड फ्लू का नाम है ॥
कृपया फार्म की मुर्गी के सेवन व अंडे खाने से बचें ।भारत में बर्ड फ्लू की वजह से कई पक्षियों की मौत भी हो गई है ।मध्यप्रदेश के कडकनाथ मुर्गे में भी बर्ड फ्लू पाया गया था ।जिस वजह से फिलहाल बंद कर दिया था ।यह मनुष्य में फैलने का खतरा बढ सकता है ।
0 टिप्पणियाँ