नरेन्द्र मोदी स्टेडियम,https://marathi.abplive.com/news/india/corona-vaccine-price-fix-250-rs-per-dose-by-central-government-872825

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम,https://marathi.abplive.com/news/india/corona-vaccine-price-fix-250-rs-per-dose-by-central-government-872825

 हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया है ।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया ।अभी तक हम मोटेरा स्टेडियम या फिर सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जानते थे, लेकिन अब स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम कर दिया है ।

इस स्टेडियम में दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है ।दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम आस्ट्रेलिया का एमसीजी है ।जिसकी दर्शक क्षमता 90  हजार ही है ।

राष्ट्रपति कोविंद जी ने स्टेडियम में बनने वाले स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का भूमिपजन किया ।इसका नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव होगा ।यहां फुटबाल, टेनिस, हाकी आदि खेल खेले जा सकते हैं ।अहमदाबाद को अब ' खेल शहर 'के नाम से भी जाना जाएगा ।

100 वे टेस्ट खेल रहे इंशात शर्मा को श्री रामनाथ कोविंद जी ने सम्मानित भी किया॥ 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ