शिवाजी जन्म

शिवाजी जन्म

छत्रपति शिवाजी महाराज जिनके जन्म के बारे में जानकारी सभी इतिहासकारों ने अलग-अलग दी है ,प्रश्न उठता है कि शिवाजी महाराज का जन्म कब हुआ था..???


1)19 फरवरी (तारीख प्रमाणे)

2)31 मार्च (तिथि प्रमाणे )

3)6 अप्रैल (लुसन्ट प्रमाणे)

4)सभी या इनमें से कोई एक

 

सभी अपना-अपना मत व्यक्त करते हैं ।निष्कर्ष निकालना भी कठिन है ,किस दिन जयंती मनाई जाए॥


यदि देखा जाए तो 19 फरवरी तिथि को शिवाजी महाराज के जन्म को दर्जा दिया जाना चाहिए ।इतिहासकारों ने जो खिलवाड़ की है ,उसे अब सुधारना होगा....


सरकारी रिपोर्ट तैयार कर एक ही दिन मान्यता प्रदान करना होगी ।तिथि, तारीख, दिनांक के अर्थ को समझकर, भट्टों के द्वारा दिये गये तथ्यों को पढकर एकमत करना पड़ेगा ।


सभी से निवेदन है कि एक ही दिन जन्म और एक ही दिन शिवजयंती रैली निकाली जाए ।

जय शिवराया 🚩🚩🚩

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ