एटना ज्वालामुखी,इटली

एटना ज्वालामुखी,इटली

 हाल ही में इटली के एटना ज्वालामुखी  मंगलवार को तिसरी बार फूट पड़ा ।जिससे 1500  मीटर की ऊंचाई तक धुआं उठा और लगभग दो किलोमीटर तक राख फैल गई ।

ज्वालामुखी फटने से 1128 डिग्री सेल्सियस तापमान के बराबर खौलते लावे की नदियाँ बहने लग गई ।इतने तापमान में लोहा तक पिघल जाए ।इस घटना के पश्चात सिसली द्वीप के आसपास के क्षेत्रों को खाली करवाया गया ।

वैज्ञानिक बता रहे हैं यह ज्वालामुखी तकरीबन 7 लाख साल पुराना और विश्व का दूसरा सबसे सक्रिय ज्वालामुखी हैं ।

यहां हर साल 10  लाख टन लावा और 70  लाख टन कार्बन डाई ऑक्साइड और सल्फर डाय आक्साइड पैदा करता है ।

वैज्ञानिकों के कथनानुसार यदि यह लावा समुद्र में इसी तरह मिलता रहे तो एक दिन बहुत बड़ी सुनामी भी आ सकती हैं ।

एटना ज्वालामुखी 172 फीट ऊंचा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ