भारत - इंग्लैड टेस्ट मैच,India vs England 3rd Test

भारत - इंग्लैड टेस्ट मैच,India vs England 3rd Test

 144 साल में 22 वी बार मात्र दो दिन में टेस्ट मैच खत्म हुआ । मात्र 842 गेंदों में पिंक बाल टेस्ट का नतीजा भी निकल गया ।

भारत में पिंक बाल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया ।चार मैचों की सीरीज में 2-1 से सीरीज में बढत बना ली ।

भारत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 81  रनों पर ही समेट दी जिसके परिणामस्वरूप भारत ने दूसरी पारी में 49 रन 7.4 ओवर में बना दिये ।इस मुकाबले का नतीजा 842 गेंद पर निकल गया ।

अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच रहे ।इन्होंने दोनों पारियों के कुल मिलाकर 11 विकेट लिये ।इस टेस्ट मैच की सबसे बड़ी पारी रोहित शर्मा ने 66 रन की खेली ।अभी तक खेले गए टेस्ट मुकाबलों में 2412 टेस्ट मैच में सिर्फ 22 टेस्ट 2 दिन में खत्म हो गए ।

साथ ही 603 विकेट हो गए हैं,रविचंद्रन अश्विन के में ।ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं ।कोहली ने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड भी दर्ज कर लिया ।कोहली ने 29 टेस्ट में 22 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की ।

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टाप पर भी आ गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ