भारत में ऐसी कई घटनाएँ हैं, जिसकी हमें जानकारी गलत दी है या फिर कहे झूठ का भ्रम फैलाया गया है ।जानिए वह कौन से तथ्य है :--
1) बहुत सी किताबों व सोशल मीडिया पर पढ़ा कि भारत की खोज वास्कोडिगामा ने की । क्या यह सत्य है ??जवाहर लाल नेहरू उर्फ खान जिन्होंने भारत एक खोज नामक एक किताब लिखी ।
अब बात आती है तथ्यों की । भारत के ग्रंथों में हजारों वर्षों पूर्व की घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है ।ब्राह्मणों ने सुर्य ,चंद्र ,अमावस्या व पूर्णिमा के आधार पर हजारों वर्षों पूर्व के कैलेंडर और आने वाले भविष्य के भी कैलैडर निकाल लिए । नासा ने इस तथ्य को स्वीकार किया है । फिर यह लोग कौन हैं जो भारत की खोज करने का श्रेय वास्कोडिगामा को दे रहे हैं ।
भारत तो जगह पर ही है ,वह तो भटकते हुए दोनों भारत आये यह किसी ने नहीं पढाया । उनके लिए भारत एक खोज है, किसी भी देश के पास भारत की तरह पुर्वी वर्षों की कोई सटीक जानकारी नहीं है ।
2) हमें पढाया गया जो जीता वह सिंकदर ,जबकि जिसने सिकंदर को भी जीता था वह चंद्रगुप्त मौर्य था । यह भ्रम फैलाया किसने ?? अब से जो जीता वही चंद्रगुप्त मौर्य ॥
3) पढाया गया अकबर महान व उच्चकोटि का ज्ञानी था ।तो फिर अकबर-बीरबल की कहानियों में यह क्यों बताया कि वह सबसे बड़ा मुर्ख और कान का कच्चा था और आमने-सामने का युध्द करने से डरता था !इस हिसाब बीरबल महान और उच्चकोटि का ज्ञानी था तो फिर इतिहास लिखा किसने गलत ..?
4) कहा जाता है और पढाया जाने लगा है । भीमराव अंबेडकर पर बहुत अत्याचार हुए उन्हें पढ़ने का अधिकार व बैठने का नहीं दिया जाता था । तो फिर उन्होंने हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म स्वीकार किया । जबकि धर्म परिवर्तन के लिए सबसे ज्यादा अत्याचार तो संभाजी पर हुआ । यह नहीं पढाया धर्म रक्षक संभाजी है न कि भीमराव । जब पिता व दादा अंग्रेजों के यहाँ सिपाही की नौकरी करते थे तो मज़ाल है कोई उन्हें पढ़ने नहीं दे । यह भ्रम फैलाया किसने ??
5) कुछ लोग भोले बाबा का नाम लेकर नग्नावस्था में घुमते है, जैन लोगों ने आकाश को वस्त्र मानकर नग्न अवस्था में घुमते है । किसी सत्संग प्रवचनकर्ता ने 👉 यह कभी नहीं पढाया कि नंगे बिना वस्त्रों के घुमने वाले कौन हैं ..? भगवद् गीता तो सभी पढ़ते हैं । लेकिन कभी नहीं पढाया कि श्री कृष्ण ने महिलाओं को नग्न अवस्था में नदी में नहाने से रोका था और दुर्योधन को अपनी मां के पास जिसने जन्म दिया है ,उसके पास जाने से रोका था । तो फिर पृथ्वी पर नग्न अवस्था में रहने वाले कौन हैं ..? नागा साधू बन कर घुम रहे हैं ।
6) प्रत्येक धर्म के ठेकेदारों के नामों के बारे में बताया गया है जो स्वयं के धर्म को श्रेष्ठ कहते हैं । फिर इन धर्म के ठेकेदारों जिन्हें भगवान कहा जाता है । तो इन धर्म के देवताओं की मृत्यु कैसे हुई । सनातन धर्म के देवताओं के मृत्यु के बारे में क्यों नहीं लिख पाए उनकी किताबों में । श्रेष्ठ धर्म मात्र हिंदू धर्म हैं यह गुगल पर क्यों नहीं पढाया जाता है ।
ऐसे ही अनेक तथ्य है,जिनके बारे में विस्तृत जानकारी के साथ आपको अवगत कराता रहूंगा ।
0 टिप्पणियाँ