हाल ही में देश में कोरोना टीका का दूसरा डोज 1 मार्च से लगाया जाएगा ।इसमें 60 साल के उपर के बुजुर्ग और 45 वर्ष के ऐसे व्यक्तियों को टीका लगेगा जो कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं ।सरकारी अस्पताल में टीका निशुल्क लगेगा ।लेकिन निजी अस्पताल में 250 रुपए प्रति डोज देना पडेगा ।तात्पर्य दोनों डोज के 500 रुपये हो जाएंगे।
एम्पावर्ड ग्रुप आफ वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फार कोविंड 19 के चेयरमैन और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आरएस शर्मा ने बताया कि निजी अस्पताल में प्रति डोज 100 रुपए सर्विस चार्ज और 150 रुपए के टीके लगाए जाएंगे ।सरकार इन्हें प्रति डोज 150 ₹ में देगीं ।
रजिस्ट्रेशन के लिए फिलहाल अभी कोविंड 19 ,2.0 एप लांच नहीं हुआ है ।रविवार या सोमवार को लांच होने की संभावना है, देश में 16 जनवरी को टिकाकरण शुरू होने के पश्चात अभी तक एक करोड़ 42 लाख 42 हजार 547 डोज लगाए गए हैं ।प्रति दस लाख आबादी पर औसतन 14,554 डोज लगाए जा चुके हैं ।
कोविंड 19 एप 2.0 पर आनलाइन या सेवा केन्द्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं ।कोविंड (co-win 2.0) एप और उसके वेब पोर्टल cowin.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे ।आरोग्य सेतु एप भी इससे जोड दिया गया है ।
० मोबाइल पर एप डाउनलोड कर बताए गए निर्देशों का पालन करें व फोटो आईडी प्रूफ भी लगेगा ।इस दौरान आप यह चुन सकते हैं कि किस दिन और किस सेंटर पर टीका लगवाना है ।इसका एसएमएस मिलेगा ।60 साल के उपर के बुजुर्गों को आईडी प्रूफ साथ में रखना होगा ।
० इस एप की मदद से आप आपके क्षेत्र के अस्पताल चुन सकते हैं ।सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य विभाग के अलावा आयुष्मान भारत से 11 हजार निजी अस्पताल या केंद्रीय स्वास्थ्य योजना से जुड़े अस्पताल में भी टीके लगाए जाएंगे ।जिन राज्यों में आयुष्मान योजना नहीं है वहां पर स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेड अस्पतालो मैं भी टीका जाएगा ।
० बिना रजिस्ट्रेशन के भी टीका लगवा सकते हैं लेकिन इसके लिए केंद्र और राज्यों की गाइडलाइन का पालन करना होगा ।
० पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाए जाएंगे ।हमें फिर भी सावधानी बरतें और मास्क पहनना अनिवार्य है।
जिस प्रकार सिर दर्द और सर्दी होने के बाद अस्पताल जाकर दवाई लेते हैं और कुछ समय पश्चात वो पुनः होतीं हैं ।उसी तरह कोविंड 19 का टीका भी है, टीका मात्र एंटीबॉडी के लिये हैं ।टीका लगवाने के बाद भी सोशल डिस्टेन्स और बहुतायत से मास्क का प्रयोग करें ।
जब तक रहेगा कोराना न छोड़ेंगे मास्क न छोड़ेंगे सोशल डिस्टेन्स ...
0 टिप्पणियाँ