news today ,आस्ट्रेलिया मे बाढ की भीषण तबाही

news today ,आस्ट्रेलिया मे बाढ की भीषण तबाही

 आस्ट्रेलिया महाद्वीप के सबसे ज़्यादा आबादी वाले न्यू साउथ वेल्स राज्य में भीषण बाढ़ आ गई ।

राज्य के प्रीमियर ग्लेडीस बेरेजीक्लियन ने बताया कि 100 साल में पहली बार इतनी भीषण बाढ़ या कहें आपदा आयीं है ।खतरे को ध्यान में रखते हुए मिड नार्थ कोस्ट के कई हिस्सों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है ।

सिडनी के कई इलाकों को खाली करवाया गया है ।750 लोगों को रेस्क्यू किया गया ।4000 लोगों को बचाव शिविरों पर पहुंचाया गया है । सिडनी शहर के पानी का मुख्य स्रोत वार्रगंबा बांध 2016 के बाद पहली बार ओवरफ्लो हो गया ।

राज्य के 13 इलाकों को चेतावनी दे दी गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ