news today, कोरिया की महारानी हो की प्रतिमा

news today, कोरिया की महारानी हो की प्रतिमा

 हाल ही में अयोध्या में सरयू तट पर दक्षिण कोरिया की महारानी ' हो 'की याद में 20 एकड़ भूमि पर एक स्मारक बनाया जा रहा है ।

इसे देखने के लिए दक्षिण कोरियाई रक्षामंत्री सू वुक अयोध्या पहुंच गए हैं ।राजकीय निर्माण निगम लगभग 24 करोड़ की लागत से यह भव्य स्मारक बनाया जा रहा है ।रक्षामंत्री सू वाक ने स्मारक स्थल का भ्रमण किया और स्थानीय अधिकारियों से चल रहे कार्य की जानकारी भी ली ।

अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि रक्षामंत्री ने निरीक्षण के दरम्यान कहा कि यह स्मारक भविष्य में आगरा के ताजमहल जैसा विश्व प्रसिद्ध होगा ।यह भारत और दक्षिण कोरिया की मजबूती की मिसाल भी पेश करेगा ।

दक्षिण कोरियाई में माना जाता है कि लगभग दो हजार साल पहले एक संदेश से प्रेरित होकर अयोध्या की तत्कालीन राजकुमारी "हो" जलमार्ग से कोरिया पहुँची ।वहां उनका विवाह राजा सुरो से हुआ ।राजा सुरो को दक्षिण कोरिया का सबसे शक्तिशाली शासक माना जाता है ।

आज भी राजा सुरो और राजकुमारी हो के वंशजों का समुदाय कोरिया में प्रभावशाली है ।

अयोध्या में 2001 के तकरीबन दो एकड़ में यह स्मारक बना था जिसे अब विस्तृत किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ