sports,यशस्विनी सिंह देसवाल

sports,यशस्विनी सिंह देसवाल

 हाल ही में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत की यशस्विनी सिंह और मनु भाकर ने 10 एयर पिस्टल में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता ।यशस्विनी ने 238.8 और  मनु ने 236.7 का स्कोर किया ।यशस्विनी पिछले साल से इस इवेंट में चैंपियन रही हैं ।

यशस्विनी वर्ल्डकप टूर्नामेंट में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है ।इसके पहले राही सरनोबत और अर्पूवी चंदेला ऐसा कर चुकी है ।

इसके अतिरिक्त सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर और ब्रांज जीते हैं ।

इस तरह यशस्विनी सिंह का ओलंपिक के लिए चयन भी हो गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ