news today ,पानी से उडेगा सेटेलाइट

news today ,पानी से उडेगा सेटेलाइट

 हाल ही में अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक ऐसे सेटेलाइट प्रोजेक्ट पर रिसर्च कर रही है, जिसमें सेटेलाइट में ईंधन के रुप में पानी का प्रयोग किया जा रहा है ।

नासा के वैज्ञानिकों ने जूते के डब्बे के आकार के ऐसे छोटे सैटेलाइट का सफलता पूर्वक परीक्षण कर लिया है, जिसमें ईधन के लिए पानी का इस्तेमाल किया गया है ।नासा के इस पाथफाइंडर टेक्नोलॉजी डेमान्सट्रेटर (पीडीटी-1 ) के प्रोजेक्ट मैनेजर डेविड मायर ने इसकी जानकारी दी ...

राकेट में क्यूबसेट डिस्पेंसर फिट किया गया है जो क्यूबसेट को लांच करता है ।फिलहाल मौजूदा प्रोजेक्ट में इसका आकार बडे डिब्बे के जूते जितना (10*10*10 सेंटीमीटर ) है।लांच होते से ही इसका पंख खुल जाता है, जिन पर सोनल पैनल लगे हुए हैं ।

ईंधन के रुप में इसमें आधा लीटर पानी भरा होता है ।सौर ऊर्जा से पानी में इलेक्ट्रोलाइसिस करके पानी के दो हाइड्रोजन और एक आक्सीजन मोलीक्यूलर में तोड़ा जाता है ।ज्वलनशील होने से हाइड्रोजन और आक्सीजन दोनों अच्छे ईंधन हैं ।यह साफ सुरक्षित और बहुत अच्छा भी है ।

एक बार में राकेट उडाकर कई सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े जा सके ।यह हाइड्रोजन गैस जैसे विषैले ईंधन की जगह पानी जैसे साफ़ ईधन से पृथ्वी की परिक्रमा कर सके इसकी संभावना की पुष्टि करने के लिए इस साल जनवरी में पीडीटी प्रोजेक्ट लांच किया गया जो सफल रहा यह घन के आकार के होने के कारण इन्हें घनसेट कहा जाता है ।मात्र आधा लीटर में यह चार महीने पृथ्वी की परिक्रमा कर सकते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ