वैचारिक तथ्य, एक जैसे लक्ष्ण कई बिमारियां

वैचारिक तथ्य, एक जैसे लक्ष्ण कई बिमारियां

आपने देखा होगा कि कई बिमारियां हैं, जिनके शुरुआत के लक्ष्ण खांसी, बुखार, सिरदर्द ,सांस की तकलीफ ही है । जानिए विस्तार से ...👉

प्लेग :-  बहुत तेज बुखार । मलेरिया :- ठंड के साथ बुखार ।

टिटनेस :- तेज बुखार । टायफाइड :- तेज बुखार, सिरदर्द ।

डिप्थीरिया :- सांस लेने में कठिनाई एवं दम घुटना..।

क्षयरोग :-बार बार खांसी ! काला जार :- लगातार खांसी आना

निमोनिया :- तेज बुखार, फेफड़ों में सुजन ।

चेचक :- तेज बुखार !  मेनिनजाइटिस :- तेज बुखार 

पोलियो :- बुखार, सीने में दर्द । डेंगू :- सिर तथा जोड़ो मे दर्द

इन्फ्लूएंजा :- छिंक, घबराहट । छोटी माता :- हल्का बुखार

इन सभी बीमारियों को मिलाकर आते है कोरोना के लक्ष्ण जिसमें :- हल्का व तेज बुखार, सिरदर्द, फेफड़ों में संक्रमण, घबराहट, खाँसी, सांस की तकलीफ, जोड़ो में दर्द इन सभी बीमारियों के लक्ष्ण का लेखा-जोखा हैं । 

यदि आपको ऐसे लक्ष्ण हैं तो पहले घरेलू उपचार भी कर सकते हैं । यदि आपको थोड़ी सी तकलीफ है और अस्पतालों में जाते हैं तो आप संक्रमित के बीच में रहकर स्वयं को नुकसान पहुंचा सकते हैं । अपने क्षेत्र के डाक्टर से परामर्श लें सकते हैं ।

कुछ घरेलू उपचार कर सकते हैं जैसे 👉

१ कोई एक सुगंधित फुल सूंघे, यदि आपको सुगंध आतीं हैं तो आप नेगेटिव हैं । क्योंकि हमें फूलों की सुगंध आयेंगी ही नहीं यदि संक्रमण के लक्ष्ण रहे तो 

२ दूध में गुड़ मिलाकर पीये यह स्वाद संवेदना के लिए अच्छा उदाहरण हैं ।

अनुलोम प्राणायाम करे और तीस सेकंड तक सांस रोकने की कोशिश करें ,क्योंकि पाजिटिव व्यक्ति सांस नहीं रोक पाएगा ।

४ गले में दिक्कत है तो नमक का गुनगुना पानी ले और दिन में दो-तीन बार गरारे करें ।

५ जहा तक हो गर्म पानी पीये ।

६ बुखार रहने पर पैरासेटामोल ले घर को स्वच्छ रखें और सेनेटाइज करें ।

७ बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग करें यदि आवश्यकता हो तो घर में भी पहने ।

८ जहा तक हो ताजा पौष्टिक शाकाहारी भोजन करें क्योंकि डाक्टरों ने कहा है कि शाकाहारी लोगों को कोरोना का खतरा कम हैं ।

९ गर्म पानी में थोड़ा सा बाम डालकर दो-तीन बार भाप ले ।

संक्रमण की दृष्टि को देखते हुए स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए इससे बेहतर उपाय नहीं है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ