news today ,भारत को विश्व की मदद सात वर्षो का परिणाम

news today ,भारत को विश्व की मदद सात वर्षो का परिणाम

आज पूरा विश्व भारत की मदद कर रहा है यह केवल सात वर्षों के परिणामस्वरूप ही हुआ है कि सभी देश सहयोग कर रहे हैं ।



हाल ही में अमेरिका के 40 बडी कंपनीयो ने संक्रमण से निपटने के लिए भारत की मदद करने का ऐलान किया है । ऐसे वक्त में 40 कंपनी के सीईओ एक साथ वैश्विक कार्यबल का गठन कर मदद करने के लिए आगे आयें हैं । डेलाइट के सीईओ पुनीत रंजन के मुताबिक अमेरिका के चेम्बर ऑफ कॉमर्स अमेरिका-भारत काउंसिल और यूएस इंडिया स्ट्रेटिजिनिक एंड पार्टनर्सशिप फारम एंड बिजनेस राउंड टेबल की कलेक्टिव पहल पर मदद करने के लिए आगे आए हैं ।

इसी के तहत भारत को 20,000  आक्सीजन मशीनें भेजीं जाएगी इसके साथ भारत को मेडिकल सामान ,वैक्सीन एवं आक्सीजन के साथ जीवन बचाने के लिए आधुनिक उपकरण भी देगीं ।

इस कमेंटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटी ब्लिकन ने कहा कि इस महामारी में भारत और अमेरिका वैश्विक कार्यबल का मदद का लाभ उठा सकता है । इस कमेंटी के पास कई क्षमताएं और विशेषताएँ हैं जिसका पूरा लाभ भारत को मिलेगा ।


इसी तरह चीन भी मदद के लिए आगे आया है । जानकारी के अनुसार हांगकांग से 800 आक्सीजन के कंसटेटर्स की खेप पहुंची है । इस हफ्ते तक 10 हजार और आक्सीजन कंसटेटर्स भेजने की बात कहीं है । चीन के विदेश मंत्री चुनियंग ने ट्वीट कर भारत की स्थिति पर चिंता जताई है ।वह कहते हैं यदि भारत चाहे तो हम हर संभव प्रयास करेंगे ।

इसके अलावा फ्रांस ने भारत को आक्सीजन उत्पादन करने वाले 10 जनरेटर भेजे हैं ।

इसी तरह जर्मनी ने 23 आक्सीजन कंसटेटर्स ,636 अमेरिका आक्सीजन कंसटेटर्स भेजे हैं, सउदी अरब से भी आक्सीजन मशीनें पहुंच गई है ।

सिंगापुर ,रुस, ब्रिटेन ने भी मदद की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ