हाल ही में महाराष्ट्र के सतारा जिले की प्रियंका मोहिते माउंट अन्नपूर्णा फतेह करने वाली भारत की पहली महिला बन गई है ।
प्रियंका मोहिते विश्व की 10 वी सबसे उंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा (8091 मीटर ) फतेह करने वाली भारत की पहली महिला बन गई है ।
26 वर्षीय प्रियंका की इस उपलब्धि की जानकारी बायोकान की फाउंडर और चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने दी । जिनकी कंपनी सिनजिन इंटरनेशनल में प्रियंका जाब करती है ।
प्रियंका इसके पहले विश्व की पांचवी सबसे उंची चोटी माउंट मैकालू पर भी तिरंगा लहरा चूकी है । हालांकि बताया जा रहा है कि भारत की दो महिलाओं ने एक साथ यह कीर्तिमान रचाया ।
लेकिन सबसे पहले सफलता चढने में प्रियंका मोहिते को मिलीं । इन्होंने महाराष्ट्र के साथ साथ भारत का भी नाम रोशन किया ।
0 टिप्पणियाँ