news today,ओलपिंक पर पुन: संकट

news today,ओलपिंक पर पुन: संकट

ओलंपिक आयोजन पर साल 2020 की तरह पुनः संकट मंडरा रहा है ।

कुछ ही महीनों में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में समर ओलंपिक गेम्स होने वाले हैं, जो जापान के लिए इस साल सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है ।

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने टोक्यो, ह्गो, क्योटो और ओसोका में 25 अप्रैल से 11 मई तक के लिये आपात काल की घोषणा की ।

जानकारी के मुताबिक सुगा ने यह कदम इसलिए उठाया कि अगले महीने अप्रैल के अंतिम सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक " गोल्डन-वीक " की छुट्टियां रहेगी जिससे लोग एक शहर से दूसरे शहर आवागमन करेंगे । लोगों को एक जगह से दूसरी जगह यात्रा पर रोक लगाकर संक्रमण से बचने के लिए आपातकाल की घोषणा की । ताकि वायरस के प्रसार पर नियंत्रण किया जा सके ।

जापान में अब तक लगभग 5 लाख मामले आ चुके हैं, जिसमे तकरीबन 10000 लोगों की मौत हो चुकी हैं । विशेषज्ञों और नेताओं ने जल्द से जल्द कडे कदम उठाने की मांग की है ।

इसलिए वायरस को नियंत्रण करने के लिए शुक्रवार को तीसरे स्तर के आपातकाल की घोषणा की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ