sports,उत्तर कोरिया ओलपिंक से हटा

sports,उत्तर कोरिया ओलपिंक से हटा

 कुछ ही महीनों में जापान में होने वाले ओलंपिक 2021 में नार्थ कोरिया में ओलंपिक खेल खेलने से मना कर दिया है ।


नार्थ कोरिया 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक से फिलहाल हट गया है ।नार्थ कोरिया ने यह फैसला अपने खिलाड़ियों को कोरोना से बचने के लिए लिया है ।

1988 सिओल गेम्स के बाद यह पहली बार है जब उतर कोरिया ओलपिंक में नहीं खेलेंगा ।उत्तर कोरिया के हटने का फायदा भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को होगा ।

फिलहाल चानू से बेहतर चीन और उत्तर कोरिया के खिलाड़ी ही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ