news today,आस्ट्रेलिया संसद मे महीलाए असुरक्षित

news today,आस्ट्रेलिया संसद मे महीलाए असुरक्षित

 आस्ट्रेलिया महाद्वीप के आस्ट्रेलिया देश की महिलाओं ने कहा देश की संसद महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल नहीं है ।

लॉ और बीजनेस में सफल करियर के बाद  जूलिया बैंक्स 5 वर्ष पूर्व जब आस्ट्रेलिया की संसद पहुँची तो वहां का माहौल देखकर ऐसा लगता था कि उन्हें 80 के दशक में धकेल दिया गया है ।

वहां शराब बह रही थी ।पुरुष नेताओं के मुंह से गंध भी आतीं  थी ।बैक्स का कहना है कि आस्ट्रेलिया के नेताओं ने महिलाओं के बारे में कभी नहीं सोचा ।उन्होंने जूनियर कर्मियों को खिलौने की तरह देखा ।एक बार एक नेता ने जूनियर का परिचय कराते हुए अपना हाथ उसकी पीठ पर रगड़ दिया । उस लड़की से मेरी आंखें मिलीं । 

मै बिना कुछ कहे समझ गई ।यदि वह चुप नहीं रही तो नौकरी चली जाएगी ।आस्ट्रेलिया की संसद महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित स्थल हैं ।देर से ही सही लेकिन संसद में भी " मीटू " अभियान पहुंच गया ।

ब्रिटिनी हिंग्स ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के मामले को उजागर कर भूचाल ला दिया है ।इसके पश्चात कई हजारों महिलाओं ने अपने साथ हुए आपबीती साझा कर रही है ।जस्टिस मार्च निकालकर बदलाव की मांग कर रही है ।

इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री स्काट मॉरिशन के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव गठबंधन ऐतिहासिक विरोध का सामना कर रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ