साफ्टवेयर निर्माता कंपनी एडोब के सह संस्थापक और पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट PDF जैसे तकनीक का आविष्कार करने वाले चार्ल्स चक गेश्की का निधन हो गया । वह 81 वर्ष के थे । एडोब कंपनी के अनुसार उनका निधन शुक्रवार को हुआ । वह सेन फ्रांसिसको के एरिया के लास आल्टोस उपनगर में रहते थे ।
एडोब के सीईओ शांतनु नारायण ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में लिखा । यह एडोब समुदाय और औघौगिक जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है । जिनके लिए वह दशकों तक मार्गदर्शक और नायक भी रहें ।
नारायण ने लिखा 👉 एडोब के सह-संस्थापक के रूप में चक और जान वार्नोक ने एक परिवर्तन कारी साफ्टवेयर बनाया था। जिसने लोगों के सृजन और संचार करने के तरीकों को बदल दिया था ।
0 टिप्पणियाँ