हाल ही में शहडोल शहर में आक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत हो गई और मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है, जिससे सियासत गर्मा गई है । यह घटना शहडोल मेडिकल कॉलेज में हुई है ।
इसके अलावा अन्य कारणों से भी 10 मौतें 24 घंटे के भीतर हुई है । इन 12 मौतों की पुष्टि शहडोल के अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने भी की हैं ।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 12 बजे अचानक आक्सीजन का प्रेशर कम हो गया । जिसकी वजह से मरीज़ तड़पने लगे । परिजन मास्क दबाकर उन्हें राहत देने की पुरी कोशिश करते रहे लेकिन नाकाम रहे ।
इसके बाद सुबह 6 बजे तक स्थिति नहीं संभली और 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया । उसके पश्चात ICU में बैठे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई । इसके पहले भी भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, सागर में आक्सीजन की कमी से संक्रमित गंभीर मरीजों की मौत हो चुकी हैं ।
0 टिप्पणियाँ