news today ,अमेरिका राष्ट्रपति के संबोधन के समय दो महिलाए

news today ,अमेरिका राष्ट्रपति के संबोधन के समय दो महिलाए

 अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन ने बुधवार रात में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया तो 245 वर्षों का नया इतिहास बन गया ।

पहली बार ऐसा हुआ जब कांग्रेस में संबोधन के दौरान दो महिलाएँ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और सदन की अध्यक्ष नैंसी पोलेसी राष्ट्रपति के पीछे बैठी थी ।

राष्ट्रपति ने कहा," मैडम स्पीकर ",'मैडम वाइस प्रेसिडेण्ट' इससे पहले किसी राष्ट्रपति को इस मंच से ऐसे संबोधन का अवसर नहीं मिला । लेकिन अब वक्त आ गया है ।

बाद में महिलाओं के लिए समान वेतन और अवसर का जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा ,यह बात करने का समय आ गया है और अगर आप आश्चर्य कर रहे हैं तो मेरे पीछे देखें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ