अमेरिका राष्ट्रपति बाइडेन ने बुधवार रात में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया तो 245 वर्षों का नया इतिहास बन गया ।
पहली बार ऐसा हुआ जब कांग्रेस में संबोधन के दौरान दो महिलाएँ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और सदन की अध्यक्ष नैंसी पोलेसी राष्ट्रपति के पीछे बैठी थी ।
राष्ट्रपति ने कहा," मैडम स्पीकर ",'मैडम वाइस प्रेसिडेण्ट' इससे पहले किसी राष्ट्रपति को इस मंच से ऐसे संबोधन का अवसर नहीं मिला । लेकिन अब वक्त आ गया है ।
बाद में महिलाओं के लिए समान वेतन और अवसर का जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा ,यह बात करने का समय आ गया है और अगर आप आश्चर्य कर रहे हैं तो मेरे पीछे देखें ।
0 टिप्पणियाँ