वैचारिक तथ्य,कृपया इस तरह का मेडिकल मास्क न पहने

वैचारिक तथ्य,कृपया इस तरह का मेडिकल मास्क न पहने

 आपने इस ब्लू टाइप के मेडिकल मास्क देखें होंगे, जो बाजारों में सस्ते दामों पर बिकते हैं, क्या आप जानते हैं..? यह मास्क कितने सुरक्षित हैं । आइए आपको जानकारी से अवगत कराते हैं 👉 ..

आप जो मेडिकल मास्क पहनते हैं ,उसमें चीन की बहुत बड़ी साजिश है । भारत में संक्रमण की दर भी उच्च शिखर पर पहुंच गई है । प्रत्येक दिन नया रिकॉर्ड दर्ज हो रहा है, क्या इसके पीछे मेडिकल मास्क की समस्या तो नहीं ...??

आप मेडिकल से एक फ्रेश मास्क लेकर आये, गर्म पानी करें और उस मास्क पर डाले । कुछ ही मिनटों में उसके अंदर मौजूद किटाणु बाहर निकलने लगते हैं, यह किटाणु जैसे खराब पानी दो-चार दिन बाद कैसे उसमें किटाणु दिखाई देते हैं..? ठिक उसी तरह मास्क में किटाणु दिखाई देते हैं ।

जब हम मास्क पहनकर कहीं पर जाते हैं या काम करते हैं तो हमें पसीना आता है और सांसे गर्म हवा फेकती हैं । यह किटाणु मास्क से निकलकर हमारे शरीर में जाते हैं या फिर हवा में फैलते हैं ।

आप घर पर ही मेडिकल मास्क की जांच कर सकते हैं । गर्म पानी को उबालकर मास्क पर डालने पर उसका विडियो बनाए और उस विडियो को जूम करके देखें । क्योंकि यह किटाणु हमारी आंखों से साफ तौर पर नहीं दिखाई देते हैं । इसके लिए हम विडियो बनाकर जूम करके ही देख पायेगें । कैसे छोटे-छोटे किटाणु मास्क पर दिखाई दे रहे हैं ।

यह हमारे लिए बहुत बड़ी साजिश है । इस साजिश से बचिए और मेडिकल मास्क न पहने । जहा तक हो घर में बने स्वच्छ कपड़े को धोकर कपड़े का मास्क पहने और ओरो को मेडिकल मास्क न पहनने की जानकारी दे ।

घर का बना कपड़े का मास्क ही संक्रमण से बचने का सर्वोत्तम उपाय है । जल्द से जल्द टीका लगाए ।

जनहित में जारी ...


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ