हाल ही में पीएम केयर फंड से देश के 551 जिलों में मेडिकल आक्सीजन के उत्पादन के लिए प्रेशर स्विंग एड्जॉर्ब्शान प्लांटस लगाने के लिए फंड जारी किया गया है ।
यह प्लांट जिले के सरकारी अस्पतालों में लगाये जाएंगे । इस साल की शुरुआत में पीएम केयर फंड से ऐसे ही 162 प्लांट के लिए फंड जारी किया गया था । यदि यह सभी प्लांट काम करने लगे तो देश के 718 में से 713 जिलों के सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन का उत्पादन होने लगेगा ।
इन प्लांटस के लिये खरीद प्रक्रिया स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए की जाएगी । प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में 551 नए प्लांटस के लिये जारी कुल रकम का खुलासा नहीं किया गया है ।
यद्यपि जनवरी में 162 के लिये 201.58 करोड़ रुपये जारी किए गए थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि देश के प्रत्येक जिले में स्वयं का आक्सीजन उत्पादन शुरू होने से हर कोने तक निर्बाध आक्सीजन सप्लाई को बूस्ट मिलेगा ।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इन प्लांटस को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है । ये प्लांटस इन हाउस कैपेसिटी अस्पतालों की रोज की जरुरत को पूरा कर सकेगी । जबकि लिक्विड मेडिकल आक्सीजन की सप्लाई अतिरिक्त होगी ।प्लांट कब तक बन जाएंगे यह स्पष्ट नहीं है ।
0 टिप्पणियाँ