news today,भाप का अनोखा जुगाड

news today,भाप का अनोखा जुगाड

 हाल ही में संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए इलाज में डाक्टरों ने भाप या कहें स्टीम लेना फायदेमंद बताया है । इसे समझते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अनोखा जुगाड़ निकाला हैं ।

यह फोटो सिहानी गेट पुलिस थाने की हैं, जहा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मी कुकर में पाइप लगाकर भाप ले रहे हैं ।

जिले के एसएसपी अमित पाठक ने भी इस नए तरीके की सराहना की । पुलिसकर्मियों ने इस कुकर थेरेपी के लिये बकायदा एक प्रेशर कुकर लगाया हुआ है । जिसके उपर पाइप से भाप निकल रही हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ