हाल ही में संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए इलाज में डाक्टरों ने भाप या कहें स्टीम लेना फायदेमंद बताया है । इसे समझते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अनोखा जुगाड़ निकाला हैं ।
यह फोटो सिहानी गेट पुलिस थाने की हैं, जहा वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मी कुकर में पाइप लगाकर भाप ले रहे हैं ।
जिले के एसएसपी अमित पाठक ने भी इस नए तरीके की सराहना की । पुलिसकर्मियों ने इस कुकर थेरेपी के लिये बकायदा एक प्रेशर कुकर लगाया हुआ है । जिसके उपर पाइप से भाप निकल रही हैं ।
0 टिप्पणियाँ