हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत का दौरा रद्द किया ।
बोरिस जॉनसन 25 अप्रैल को भारत आने वाले थे । लेकिन भारत में फिलहाल संक्रमण की दर बढ गई है । इस वजह से उन्होंने भारत का दौरा रद्द कर दिया । वह भारत के प्रधानमंत्री से मिलने वाले थे । अहम समझौते होने वाले थे ।
पिछली बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया था और अभी भी बढते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ।
फिलहाल ब्रिटेन में हालात सामान्य हो गए हैं । होटल, पब खोलने की अनुमति दी जा चुकी है । बोरिस जॉनसन ने हाल ही में छूट दी है । फैमली के साथ घुम सकते हैं । लेकिन भारत में स्थिति थोड़ी गंभीर है ।
0 टिप्पणियाँ