news today,selfie panda

news today,selfie panda

 हाल ही में चीन के एक प्रांत में सेल्फी पांडा आकर्षण का केंद्र बन गया है,जो काफी प्रसिद्ध भी हो गया है ।

दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन में विशाल पांडा के लिए प्रसिद्ध एक प्रांत में सेल्फी क्लिक करने वाले पांडे का विशाल स्टेच्यू लगाया गया है ।

यह लोगों और पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है ।तकरीबन 12 मीटर लम्बे और 26.5 मीटर चौड़े इस पांडा का वजन 130 टन है ।

इसे डच आर्टिस्ट फ्लोरिंटन हाफमैन ने रबर और स्टील से बनाया है ।इसमें स्टेनलेस स्टील के 30 लाख तारों का इस्तेमाल किया गया है ।हाफमैन रबर डक क्रिएशन के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ