ब्राजील विश्व का पहला देश है,जो सात अजूबों में शामिल किसी प्रतिमा से भी उंची प्रतिमा बना रहा है ।
दरअसल ब्राजील के एनकांटाडो जिले में जीसस क्राइस्ट की 43 मीटर की उंची मूर्ति बनाई जा रही हैं । यह रियो स्थित 30 मीटर उंची क्राइस्ट द रिडिमर स्टेच्यू से 13 मीटर उंची होगी ।
रविवार को इसके 28 मीटर चौड़ाई के दोनों हाथों का निर्माण पूरा हुआ । इस प्रतिमा का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था, जिसे अक्टूबर में क्राइस्ट द रिडिमर स्टेच्यू के 90 वे जन्मदिन से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा ।
एशोसिएशन फ्रेंड्स आफ क्राइस्ट ने बताया कि इस निर्माण में तकरीबन 2.61 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं । इस प्रोजेक्ट की पूरी राशि दान में मिली है । ज्ञात हो कि क्राइस्ट द रिडिमर का स्टेच्यू को ईसाई धर्म का एक वैश्विक प्रतिक माना जाता है ।
इसे देखने के लिए विश्वभर से लाखों लोग पहुंचते हैं ।इससे रियो डी जेनेरियो शहर का पर्यटन भी चलता है ।
0 टिप्पणियाँ