news today, आक्सीजन सप्लाई के लिए वायुसेना भी मैदान मे

news today, आक्सीजन सप्लाई के लिए वायुसेना भी मैदान मे

 हाल ही में आक्सीजन जुटाने के लिए वायुसेना भी मैदान पर आ गया है । शुक्रवार को वायुसेना का सबसे बड़ा मालवाहक विमान c-17 ग्लोब मास्टर 20 टन का आक्सीजन टैंकर गुजरात राज्य के जामनगर में ले गया ।


ताकि टैंकर सडक के रास्ते जल्द से जल्द इंदौर आ जाए । गलोब मास्टर पहली बार इंदौर में उतरा है । हालांकि टैंकर को अपलोड करने में तीन घंटे कडी मशक्कत करनी पड़ी । 

यद्यपि टैंकर अपलोड करते वक्त उसका बंफर फ्लोर से टकरा रहा था । उसके पश्चात बंफर को काटकर अलग कर दिया । फिर शाम 7 बजे विमान जामनगर चला गया ।

जानकारी के मुताबिक यदि टैंकर सडक मार्ग से जामनगर जाता तो 20 घंटे लगते,आने जाने में तकरीबन 40 घंटे लग जाते । इसलिए विमान की सहायता से इंदौर से जामनगर आक्सीजन टैक ले जाया गया ताकि 20 घंटे बच सके ।

हाल ही में भारतीय वायुसेना ने एक और उपलब्धि हासिल की है । अब वह विदेश से भी आक्सीजन जुटाएंगी । इंडियन एयरफोर्स के विमान c-17 ने रात 2 बजे हिंडन एयरवेज से सिंगापुर के लिए उडान भरी हुई है । जानकारी के अनुसार वह 7:45 पर सुबह सिंगापुर पहुंच गया है ।


 वायुसेना के अनुसार सिंगापुर से यह चार क्रायोजनिक आक्सीजन कंटेनर लेकर भारत आएगा । इसी तरह जर्मनी भी मदद के लिए तैयार हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ