हाल ही में आक्सीजन जुटाने के लिए वायुसेना भी मैदान पर आ गया है । शुक्रवार को वायुसेना का सबसे बड़ा मालवाहक विमान c-17 ग्लोब मास्टर 20 टन का आक्सीजन टैंकर गुजरात राज्य के जामनगर में ले गया ।
ताकि टैंकर सडक के रास्ते जल्द से जल्द इंदौर आ जाए । गलोब मास्टर पहली बार इंदौर में उतरा है । हालांकि टैंकर को अपलोड करने में तीन घंटे कडी मशक्कत करनी पड़ी ।
यद्यपि टैंकर अपलोड करते वक्त उसका बंफर फ्लोर से टकरा रहा था । उसके पश्चात बंफर को काटकर अलग कर दिया । फिर शाम 7 बजे विमान जामनगर चला गया ।
जानकारी के मुताबिक यदि टैंकर सडक मार्ग से जामनगर जाता तो 20 घंटे लगते,आने जाने में तकरीबन 40 घंटे लग जाते । इसलिए विमान की सहायता से इंदौर से जामनगर आक्सीजन टैक ले जाया गया ताकि 20 घंटे बच सके ।
हाल ही में भारतीय वायुसेना ने एक और उपलब्धि हासिल की है । अब वह विदेश से भी आक्सीजन जुटाएंगी । इंडियन एयरफोर्स के विमान c-17 ने रात 2 बजे हिंडन एयरवेज से सिंगापुर के लिए उडान भरी हुई है । जानकारी के अनुसार वह 7:45 पर सुबह सिंगापुर पहुंच गया है ।
वायुसेना के अनुसार सिंगापुर से यह चार क्रायोजनिक आक्सीजन कंटेनर लेकर भारत आएगा । इसी तरह जर्मनी भी मदद के लिए तैयार हुआ है ।
0 टिप्पणियाँ