इधर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी और उधर सोने का ग्राफ भी बढता गया और मात्र एक सप्ताह में 10 ग्राम सोने में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी हो गई ।
देश के कुछ हिस्सों में 24 कैरेट सोने का भाव 47,300 रुपए तक पहुंच गया है ।लगातार छह महीने तक गिरावट और उसके पश्चात एक महीने तक स्थिर रहने के बाद सोने की कीमतों में कोरोना के संक्रमण बढने के साथ-साथ एक बार फिर बढ़ने लगे हैं ।
बीते एक हफ्ते में हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना दो हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया ।मध्यप्रदेश के प्रमुख सराफा बाजार रतलाम में 24 कैरेट सोने के भाव फिर 47 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव के पार पहुंच गए ।
वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वैर्ल्स एसोसिएशन में शुध्द सोने के दाम 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हैं । 31 मार्च को यहाँ सोना 44 हजार के रेट पर मिल रहा था ।
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कोरोना के बढते मामलों की वजह से सोने के भाव में तेजी आ रही है ।फिलहाल वैश्विक बाजार में अब भी 1750 डालर पर रजिस्टेस है ।घरेलू बाजार में सोना ज्यादा तेज है । इसकी वजह से देश में कोरोना की दूसरी लहर और रूपये की किम्मत मे गिरावट आना है ।
कारोबारियों के मुताबिक सोने के भाव एक महीने से स्थिर थे ।इसमें हल्की गिरावट का रुख था । लेकिन 1 अप्रैल से तेजी दिखने लगीं हैं ।मात्र दो दिन में सोना एक हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया ।
केडिया कहते हैं पिछले साल भी लाकडाउन लगने के बाद सोने में तेजी आई थी ।इस साल भी लाकडाउन के आशंका से तेजी है ।यह तेजी अभी जारी रह सकती है ।
0 टिप्पणियाँ