हाल ही में भारतीय सेलर नेत्रा कुमानन ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है ।23 वर्ष की नेत्रा ओलपिंक में खेलने वाली पहली भारतीय महिला रेसर होंगी ।
वह मुसानह ओपन चैंपियनशिप में लेजर रेडियल इवेंट में पहले नंबर पर रही ।यह चैंपियनशिप टोक्यो ओलंपिक के लिए एशिया क्वालीफाइंग इवेंट हैं ।चेन्नई की नेत्रा के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत ठीक नहीं थीं ।
वह पहले दिन चौथे नंबर पर थीं नेत्रा को ब्रिटेन की एमा चारलोटे और नीदरलैंड्स की जिएने सावेलोन से कड़ी टक्कर मिलीं ।नेत्रा 21 अंक के साथ टाप पर रही ।इसके पहले भारत के पुरुष सेलर नछत्तर सिंह जोहल (2008) ,सुमित पटेल, कैली राव ,सोली कान्ट्रेक्टर ओलम्पिक में खेल चुके हैं ।
0 टिप्पणियाँ